बिहार : शादी के अगले दिन दुल्हन ने कराई पति की हत्या, वजह हैरान कर देगी

3 Min Read

बिहार के गया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के महज एक दिन बाद पत्नी ने अपने पति की हत्या करवा दी. दरअसल दुल्हन का अपने बहनोई से प्रेम प्रसंग था. इस बात की जानकारी उसके पति को हो गई तो उसने अपने प्रेमी बहनोई से पति की हत्या करवा दी. महिला की शादी 29 मई को हुई थी और उसने 31 मई को ही पति की हत्या करवा दी. 1 जून को उसका शव नहर के किनारे मिला.

मामला गया जिले के गरुआ प्रखंड के लकड़हारा गांव का है. यहां 29 मई को अशोक की शादी 24 साल की रेवती से हुई थी. 1 जून को उसका शव मिला. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उसकी पत्नी पत्नी रेवती से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ.

रेवती का अपने मौसेरे बहनोई उपेंद्र से काफी दिनों से अवैध संबंध था. शादी के बाद उसके पति को इसकी जानकारी हो गई. तब रेवती ने अपने बहनोई के साथ साजिश करके पति को रास्ते से हटा दिया. गौर करने वाली बात ये है कि अशोक और रेवती की शादी उसके बहनोई ने ही कराई थी. इसके पीछे शायद उसकी मंशा थी कि इससे उसका रेवती के ससुराल आने जाने में पाबंदी नहीं रहेगी. लेकिन शादी के अगले दिन ही रेवती के पति को इसकी भनक लग गई. इसके बाद उसकी पत्नी ने उसकी हत्या करवा दी.

हैरान करने वाली बात ये है कि 6 जून को रेवती के प्रेमी और बहनोई का भी शव मिला है. रेवती के बहनोई का शव आमस थाना क्षेत्र के जोगिया गांव के पास मिला है. उपेंद्र के शरीर पर मारपीट का कोई निशान नहीं है. शव के पास कोल्डड्रिंक की बोतल मिली है. इसके साथ ही वहां उल्टी किए जाने के भी सबूत मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि उपेंद्र को जहर पिलाकर या उसने खुद जहर पीकर जान दी है. पुलिस इस गजब के मर्डर मिस्ट्री से हैरान है. इधर पुलिस ने आरोपी महिला रेवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

32
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *