मामला बिहार के सहरसा जिले का है जहां एक शादी समारोह में सराती पक्ष के लोगों ने गोली चला दी। गोली बाराती पक्ष में शामिल एक युवक के छाती में जा लगी। जिसके बाद आनन-फानन में बाराती पक्ष के लोगों ने जख्मी युवक को सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
आपको बता दे कि यह घटना जिले के सिमरीबख्तियारपुर थानां क्षेत्र के रायपुरा गांव वार्ड नं 11 की है। जख्मी युवक का नाम सचिन कुमार है, और वह खगड़िया के चौथम गांव वार्ड नं 9 का रहने वाला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कल सचिन कुमार एक शादी समारोह में सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव वार्ड नं 11 बबलू भगत के यहां गया था।
परिजनों की माने तो शादी समारोह में वरमाला खत्म होने के बाद खाना खिलाने के दौरान सराती पक्ष के मिथिलेश कुमार और मनोज भगत की सचिन कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। उसी दौरान मिथिलेश कुमार और मनोज भगत ने गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया।
वही इस घटना को लेकर सादी मे सामिल मन्नू भगत ने कहा कि सिमरीबख्तियारपुर से हमलोग रायपुरा गांव बाराती गए थे। रास्ते में सराती पार्टी से लड़ाई हो गई और फिर मामला शांत हो गया। शादी समारोह में मंडप के स्थान पर सराती पक्ष के लोगों ने सचिन को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
वहीं, सिमरी बख्तियारपुर थाना में पदस्थापित अपर थाना अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमरेंद्र ने बताया कि गोलीबारी की घटना की कोई सूचना नहीं है। जबकि सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा में गोली चली है और एक युवक को गोली लगी है। जिसे गंभीर अवस्था में निजी क्लिनिक में सहरसा में इलाजरत है।
32