- 18 दिनो के योग भठ्ठी वाले भाई बहन हुये सम्मानित
- ब्रह्मा बाबा का मुख्य स्लोगन था– निर्विकारी ,निरंकारी निरंहकारी
अशोक वर्मा
भारत नेपाल सीमा रक्सौल : आज प्राण प्यारे पिता श्री ब्रह्मा बाबा के स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में , ब्रह्माकुमारी संस्था , वार्ड नं २२ , नागा रोड , रक्सौल के प्रांगण में बड़े ही स्नेह से स्मृति दिवस के कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय संचालिका ज्ञानू बहन के द्वारा किया गया , जिसमें सभी ने स्नेह भरी याद के मोतियों से ब्रह्मा बाबा को याद करते हुए उनके दिव्य कर्तव्य व त्याग तपस्या को याद किया और शुभ संकल्प किया कि हमे चरित्रवान और गुणवान बनना ही है, जैसे ब्रह्मा बाबा ने किसी से राग द्वेष नहीं रखा और सबको स्नेह और शक्ति से आगे बढ़ाया ,अपकारियो पर भी दया और शुभसंकल्प रखा, सदैव कल्याण की भावना रखी ठीक वैसे ही हमे भी उनका अनुसरण कर अपने जीवन को दिव्य बनाना चाहिए, और खुशियों के रंगो से भर और मधुर व सरल बोल से सभी के जीवन को सींचे। इसी के साथ सभी ने बड़े ही स्नेह भरी याद से ब्रह्मा बाबा के कर्तव्यों को याद किया जिसमे ममता बहन ने अपने शब्दपुष्प अर्पित करते हुए कहा कि इस संस्था के संस्थापक ब्रह्मा बाबा ने प्रेम से सभी को सींचा और संस्था के मजबूत नीव रखी, फिर मंजू बहन ने अपने हृदयापुष्प अर्पित करते हुए कहा कि ऐसे महापुरुष के जीवन से प्रेरणा ले कर समाज को लाभान्वित करे और धरती को स्वर्ग बनाए,और ,अपने स्नेह पुष्प अर्पित करते हुए प्रिंस और निलेश भाई ने अपने स्नेह को व्यक्त किया,और इसी के साथ सभी ने स्नेह से स्मृति दिवस मनाया और जिन्होंने 1 जनवरी से 18 जनवरी तक अखंड योग तपस्या की उन्हें ज्ञानू बहन द्वारा सम्मानित भी किया गया।
