महिला विकास मंच टेकारी ने पीड़िता को दिलाया न्याय

1 Min Read
टेकारी। टेकारी महिला विकास मंच टेकारी अध्यक्ष अर्पणा शर्मा द्वारा एक जमीन हडपने का मामले को गंभीरता से लेते हुए उसका अलीपुर थाना टेकारी के साहयता से समाधान करायी।जो जमीन मे रास्ते का विवाद चल रहा था।तब पटना से महिला विकास मंच की बिहार कोनिडेटर भी टेकारी आइऔर टेकारी अध्यक्ष अर्पणा शर्मा ने अलीपुर थाना मे गयी थाना ने तुरंत गांव के मुखिया और सरपंच को बुला लिया,जिनके साथ विवाद था उनसे मिलकर एक मिटीग महिला विकास मंच द्वारा कराई गयी, फिर पीड़ित व्यक्ति को उसको न्याय दिलाया गया, पीडीत ने बताया कि जब भी मकान बनाने जाते हैं तों बनाया नही दिया जाता है जो रास्ते के प्रोब्लम को बगल वाला नही बनाने दे रहा था। इसके बारे पिडीत महिला विकास मंच टेकारी के आध्यक्ष के पास गये थे। पीड़ित की गुंडागर्दी से निजात दिलाने का काम की महिला विकास मंच टेकारी अध्यक्ष ने और इसमें अलिपुर थाना प्रभारी का पुरा सपोर्ट रहा है साथ इस गाव के सरपंच और मुखिया ने भी महिला विकास मच का मदद की।
36
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *