गया। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर वार्ड न 37 में सफाई कर्मियों एवं गरिबो के बिच कंबल का वितरण किया गया है।गया के स्वच्छता अभियान में जिन सफाई कर्मियों के कारण गया का स्थान मिला,इस वार्ड के सफाई कर्मियों को साल उढ़ाकर सम्मानित किया गया वार्ड पार्षद सारीका वर्मा के द्वारा,इस मौके पर भाजपा नेता डा मनिष पंकज मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हम सभी के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि वास्तविक जरुरत मंद तक पहुच कर असहाय, गरिबो,अनाथ, बेसहारा लोगों को मदद करे। इस मौके पर वार्ड पार्षद सारिका कुमारी उर्फ सारीका वर्मा, महादेव प्रसाद,भाजपा नेता डा मनिष पंकज मिश्रा,राणा रणजीत सिंह,सुनिल बंबईया ,सुभाष वर्मा,संजय वर्णवाल, संतोष ठाकुर, राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता,पूनम देवी,संजू देवी,काफी संख्या महिला शामिल थी।
25