आपदा से बचाव एवं बच्चो के अधिकार विषय पर संगोष्ठी

2 Min Read
अशोक वर्मा 
तुरकौलिया :  राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान  एवं राष्ट्रीय दलित न्याय आंदोलन बिहार के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर अनुसूचित जाति बस्ती में ” आपदा से बचाव एवं बच्चों के अधिकार विषय पर कार्शाला का आयोजन किया गया । अभियान के प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम ने कार्यशाला में उपस्थित सैकड़ों प्रतिभागियों को प्राकृतिक आपदा एवं मानवजनित आपदा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा आपदा से बचाव के गुर भी बताए । उन्होंने  कहा कि विशेषकर आपदा के दरम्यान बच्चों को कई प्रकार के भेद भाव का शिकार होना पड़ता है जिसका उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । इसलिए हमें बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के प्रति सचेष्ट रहना चाहिए । वहीं अनुमंडल अग्निशामक पधाधिकारी रमेश प्रसाद द्वारा गैस सिलेंडर एवं विद्युत से लगने वाले आग के कारण एवं बचाव के उपाय के बारे में बताया गया । उन्होंने विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनसमूह को बताया कि अग्निशामक यंत्र दो प्रकार का होता है । एक में मोनो अमोनियम फासफोट का पाउडर तथा दूसरे में कार्बन डाइऑक्साइड गैस होता है जो आग को बुझाता है । उन्होंने गैस सिलेंडर ,गैस पाइप में लगे आग को व्यवहारिक रूप बुझाकर भी लोगो को बताया । कई विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को भी आग बुझाने  का प्रैक्टिकल करवाया । कार्यशाला का संचालन सीआरसी संचालक किरण राम ने किया तथा उन्होंने विद्यार्थियों के बीच शिक्षण सामग्री का भी वितरण किया । उक्त अवसर पर मुख्य रूप से अग्निशामक कर्मी अमित कुमार ,सुनील पासवान,ऋतु कुमारी ,पूजा कुमार,रविशंकर कुमार ,रोहित कुमार ,सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पासवान ,सुरेंद्र राम ,अजय राम,आगनवाड़ी सेविका विद्यादेवी , लड्डूकुमार ,मुनाकुमार नीरज कुमार एवं विषुणदेव राम आदि उपस्थित थे ।
40
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *