बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक गुरुवार की रात बेतिया पहुंचे। शुक्रवार को उन्होंने बेतिया के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षक और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने सबसे पहले शहर के विभिन्न हाई स्कूल का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने नया फरमान जारी किया है।
उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल और अधिकारियों से कहा कि प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी पेरेंट्स मीटिंग विद्यालय के प्रिंसिपल हर शनिवार को करें। छात्रों के अभिभावकों से यह जानकारी लें की शिक्षा में कितनी गुणवत्ता है।
के.के पाठक ने कहा कि अब यह फरमान पूरे बिहार में लागू किया जाएगा। हर शनिवार को सरकारी विद्यालयों में पेरेंट्स मीटिंग बुलाई जाएगी। उनसे यह जानकारी ली जाएगी कि उनके बच्चों की पढ़ाई में कितनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। उनका कितना डेवलपमेंट हो रहा है। अपर सचिव के.के पाठक ने स्कूल के शौचालय से लेकर स्मार्ट क्लास तक का निरीक्षण किया है।
मैट्रिक परीक्षा की स्मार्ट क्लास में जो तैयारी की जा रही है। उनके साथ 9 क्लास के भी छात्रों को बैठाकर पढ़ाया जाए। यह आदेश भी अपर सचिव ने दिया है। के.के पाठक ने विद्यालय में निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से बात की। शिक्षा के बारे में जानकारी ली। शिक्षकों को बताया कि आपसे बेहतर प्राइवेट स्कूल के शिक्षक नहीं पढ़ा सकते हैं। आप लोगों को जो चाहिए वह सरकार देने के लिए तैयार है।
वही अब आने वाले दिनों में यह देखना लाजमी होगा की शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक के आदेशों का कितना पालन होता है