अशोक कुमार वर्मा
मोतिहारी : राधा फलावर मिल प्राइवेट लिमिटेड की आधुनिक आटा मिल एवं सोयाबीन से सोया पनीर उत्पाद का उद्घाटन नगर विधायक प्रमोद कुमार ने किया।उक्त अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र किशोर मिश्रा , राजेंद्र गुप्ता , उप मेयर लालबाबू प्रसाद एवं मिल के निर्देशक यमुना सिकारिया उपस्थित थे। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति के साथ व्यवसाय वर्ग उपस्थित थे मंच का संचालन मिल के अध्यक्ष डॉक्टर शंभू नाथ सिकारिया ने किया । मिल के शुभारंभ के पूर्व सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई । उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शंभू सिकरिया ने कहा कि चोकर युक्त आटा यहां पर मिलेगा । संजीवनी गोल्ड नाम से 10 किलो का आकर्षक थैली में शुद्ध आटा आपकी अपनी पसंद की मिल से प्राप्त होगा जो स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लाभप्रद होगा।आटा साफ सुथरे तरीके से तैयार किया जा रहा है ,आटा की कीमत₹28 किलो कि दर से एवं 125 रुपए किलो की दर से सोया पनीर की बिक्री किया जाएगा।।इस मौके पर वार्ड पार्षद धीरज जयसवाल,सहित कई व्यापारी एवं गण्यमान्य लोग मौजूद थे। आधयात्मिक,सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उतकृष्ट भूमिका निभाने वाले सिकारिया बढते महंगाई के दौर मे सस्ते रेट मे आटा और सोयाबीन पनीर का उत्पादन आरंभ कर जिले हीं नही बल्कि बिहार के आम लोगों को राहत पहूंचाने का काम किया है।सिकारिया के इस कार्य की प्रशंसा हो रही है।
51