दिल्ली-यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में शुक्रवार देर रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था. जिसके झटके हरियाणा, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में भी महसूस किए गए. पहला झटका रात 11 बजकर 32 मिनट पर लगा जो कई सेकेंड तक रहा.
क्रवार देर शाम भूकंप के तेज झटकों से अफरा तफरी मच गई. भूकंप का पहला झटका देर रात 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किया गया. भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इसका केंद्र नेपाल था, जिसकी तीव्रता तकरीबन 6.4 मापी गई. इसकी डेप्थ तकरीबन 10 किमी बताई गई है.अब तक जो खबर मिली है उससे उत्तर प्रदेश की राजधानी और बिहार की राजधानी पटना में भी तेज कंपन महसूस हुआ. झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
(खबर अपडेट की जा रही है)
31