बलिया । उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक लिमिटेड (उज्जीवन एएफबी) ने बलिया उत्तर प्रदेश में अपनी शाखा खोली है। बैंक का उद्देश्य डिजिटल बैंकिंग एवं राजस्व के विविधीकरण पर ध्यान केद्रित करते हुए बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ना है। वर्तमान में उज्जीवन एसएफबी अपनी 48 मौजूदा शाखाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 4.5 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। इस अवसर पर श्री इत्तिरा डेविस, एमडी एवं सीईओ, उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बलिया में अपनी शाखा खोलते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमारे पर्सनलाइज्ड बैंकिंग प्रोडक्ट एवं सेवाएं उत्तर प्रदेश के लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करेंगी। नई शाखा हमारे विस्तृत होते नेटवर्क के माध्यम से उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उज्जीवन एसएफबी अपने व्यापक शाखा नेटवर्क एवं ऑनलाईन माध्यम से आकर्षक ब्याज दरों पर टर्म डिपोज़टि सुविधाएं पेश करता है। यह 12 महीने तथा 80 सप्ताह (560 दिन)की अवधि के लिए अपने नियमित उपभोक्ताओं को फिक्स्ड डिपोजट पर 8.25 फीसदी तथा वरिष्ठ नागरिकों को 8.75 फीसदी ब्याज़ देता है। उद्घाटन बलिया जननायक कुलपति श्री संजीत कुमार गुप्ता व नपा अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल ने किया!
51