- कैंप में 400 बॉयज एवं 200 गर्ल्स शामिल
अशोक वर्मा।
मोतिहारी। 27 अक्तूबर से जवाहर नवोदय कैंप का शुभारंभ विद्यालय,पीपराकोठी के प्रांगण में स्थानीय 25 बिहार बटालियन मोतिहारी के नेतृत्व में एक भारत,श्रेष्ठ भारत कैंप 2 का आगाज़ हो गया।यह कैंप दिनांक 27 अक्तूबर से दिनांक 07 नवंबर तक चलेगा जिसमें विभिन्न प्रदेशों से आए कैडेट्स बिहार सहित अन्य प्रदेशों की संस्कृति से रूबरू होंगे।कैंप कमांडेंट ब्रिगेडियर नीलकमल(सेना मेडल एवं विशिष्ट सेवा मेडल) तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल प्रदीप कुमार सिंह(सेना मेडल)संयुक्त रूप से कैंप की कार्रवाइयों का निर्देशन कर रहे हैं।इस एक भारत,श्रेष्ठ भारत कैंप विभिन्न राज्यों के कुल 600 कैडेट्स भागीदारी कर रहे हैं।इनमें ब्वॉयज कैडेट्स को संख्या 400 और गर्ल्स कैडेट्स की संख्या 200 है।इस कैंप में उड़ीसा,झारखंड और बिहार राज्य के पटना,गया,भागलपुर और मुजफ्फरपुर के कैडेटों की भागीदारी है।कैंप में भारत की विविधता में एकता के परिप्रेक्ष्य में कैडेटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें एक भारत,श्रेष्ठ भारत का मंत्र दिया जाएगा।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कैडेट एक दूसरे की भावनाओं को साझा करेंगे,समझेंगे और समझाएंगे।जिससे राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति कैडेटों की सोच में वृद्धि होगी।आज सुबह से ही कैंप में कैडेटों का आगमन शुरू हो गया है साथ ही उनका रजिस्ट्रेशन भी शुरू है। एसोसिएट एन.सी.सी.ऑफिसर के रूप में उड़ीसा से आए लेफ्टिनेंट भवानी शंकर पांडा और बिहार की थर्ड ऑफिसर अमृता कुमारी कैडेटों के प्रशिक्षण की देख रेख कर रहे हैं।कैडेटों के मुकम्मल प्रशिक्षण के लिए सूबेदार प्रेम प्रसाद गुरुंग,सूबेदार दिवाकर गुरुंग,बी. एच . एम.सागर थापा,हवलदार मनीष थापा और हवलदार झूम बहादुर को नियुक्त किया गया है।कैडेटों के रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कार्यालीय कार्य सिविल स्टाफ लालबाबू राय देख रहे हैं। कैंप की जानकारी एम एस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रोफेसर अरुण कुमार ने दी
33