अशोक वर्मा
मोतिहारी : 20 वर्षों से भूकंप पर अपने विशेष शोध के कारण विश्व स्तर पर चर्चा में आने वाले उमेश कुमार वर्मा ने 23 अक्टूबर तक विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में आने वाले भूकंप की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि एक सप्ताह के दौरान भूकंपीय घटना का जो अनुमान है उसमे पुण: साउथ वेस्ट एवं सेंट्रल इंडिया में इसका एपीसेंटर बना है और इसका संकेत मिल रहा है। दूसरा 20 एवं 23 अक्टूबर को चीली एवं ऑस्ट्रेलिया में 6 से 6.5 एम के भूकंप की उम्मीद की जाती है। 25 अक्टूबर तक इंडोनेशिया एवं अर्जेंटीना मे 6.7 रेकटर के भूकंप की आशंका बनती है ।
गौरतलब है कि उमेश वर्मा द्वारा अब तक किए गए भूकंप भविष्यवाणी 90%सफल रहा है।
47