- साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के देखरेख में आयोजित होने वाली दो दिवसीय खेलो इंडिया विमेंस रोड साइक्लिंग ईस्ट जोन मैच में जिला टीम की 23 खिलाड़ी लेंगी भाग
- सचिव ने कहा-जोनल मैच में पूर्वी चम्पारण जिला टीम देगी अपना बेस्ट परफॉरमेंस, जोनल मैच को लेकर खिलाड़ियों ने की है कड़ी मेहनत
अशोक वर्मा
मोतिहारी : साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के देखरेख में आयोजित होने वाली दो दिवसीय खेलो इंडिया विमेंस रोड साइक्लिंग जोनल मैच (14-15 अक्टूबर) में भाग लेने जिला टीम शुक्रवार को पटना के लिए रवाना हो गईl जिला टीम में 23 खिलाड़ी शामिल हैl खिलाड़ियों में बेबी, मुक्ता, श्वेता, संध्या, रूपांजलि, रूपम, अप्पी, अंजली, प्रियांशु, सृष्टि वन, सृष्टि टू, सिया, सुप्रिया, श्वेता, निशा, साक्षी, नेहाँशु, अवंशिका, अनुष्का (तीनों बाल विद्या मंदिर), साक्षी श्रीवास्तव, रिशा, शालिनी, आयुषी (जीवन पब्लिक स्कूल) हैँl जिला टीम के कोच के रूप में पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा व टीम मैनेजर के रूप में संघ के संयुक्त सचिव अशोक मेहरा हैl सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि जोनल मैच में जिला टीम अपना बेस्ट परफॉरमेंस देगीl जोनल मैच को लेकर खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत किया हैl टीम रवानगी के अवसर पर कई खिलाड़ियों के अभिभावक व खेल प्रेमी उपस्थित थेl संघ के सभी सदस्यों ने जोनल मैच में बेहरार प्रदर्शन करने के लिए जिला टीम का हौसला बढ़ाया हैl
26