मोतिहारी में 8 अपराधी बाइक पर सावर होकर समूह लोन देने वाली बंधन बैंक पहुंचे। यहां से 3 लाख 66 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है। कार्यालय में घुस कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। घटना सुगौली थाना क्षेत्र के विषुनपुरवा रोड में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल से सटे बंधन बैंक की है।
घटना के संबंध में बंधन बैंक के मैनेजर ने बताया कि हर दिन की तरह बैंक खुला था। ग्राहक बन कर करीब आठ की संख्या में अपराधी आए। पहले बैंक के बारे में पूछताछ किया। फिर अचानक उसमें से एक अपराधी ने गन प्वाइंट पर ले लिया। फिर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान 3,66,520 रुपए लूट कर फरार हो गया। घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर सुगौली पुलिस पहुंचकर सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।
सदर एसडीपीओ राज ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। समूह लोन देने वाली बंधन बैंक में आठ की संख्या में आए बाइक सावर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। आसपास में लगे सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
49