बिहार : पोते की लव मैरिज की सजा दादी को, लड़की के घरवालों ने बिस्तर में आग लगा जिंदा जलाया

3 Min Read

बिहार के समस्तीपुर में पोते के प्रेम विवाह की सजा दादी को मिली. लड़की के घरवालों ने पहले 70 साल की बुजुर्ग महिला की पिटाई की फिर उसके बिस्तर में आग लगा दी. जिसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना 17 सितंबर की है महिला की मौत 19 सितंबर को हुई है. दिल दहला देने वाला यह मामला शहर के मथुरापुर इलाके का है. महिला ने मरने से पहले पटना पुलिस को बयान दिया है. जिसके बाद समस्तीपुर पुलिस महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खाटू श्याम मंदिर के पास रहने वाले टेंट हाउस कारोबारी ललित प्रसाद साह के भाई मनोज साह के बेटे अंकित का पड़ोस की रहने वाली सपना से प्रेम प्रसंग था. दोनों बचपन से ही एकदूसरे को पसंद करते थे. लेकिन दोनों की जाति अलग होने की वजह से परिवार के लोगों ने शादी के लिए रजामंदी नहीं दी. तब दोनों ने 15 सितंबर को शादी कर ली. दोनों ने पहले कोर्ट में शादी रजिस्टर्ड करवाया फिर मंदिर में जाकर शादी कर ली.

इस शादी के बाद सपना के घर वाले नाराज हो गए और अंकित के घर पर पहुंचकर खूब हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने अंकित को खत्म करने की धमकी दी. इसके बाद सपना के परिवार वालों पर अंकित के दादी को जलाकर मारने का आरोप लगा है. घटना के बारे में ललित प्रसाद ने बताया कि उनकी 70 वर्षीय मां रामदुलारी देवी 17 सितंबर की रात टेंट हाउस के दुकान में अकेले सो रही थी.

तब खाटू श्याम मंदिर में टेंट का काम चल रहा था इसलिए दुकान का दरवाजा खुला था. इस दौरान सपना के पिता निरंजन पासवान कुछ लोगों के साथ अंकित को खोजते हुए वहां पहुंच गया. तब रामदुलारी देवी ने उन्हें बताया कि अंकित यहां मौजूद नहीं है. इसके बाद निरंजन पासवान और उनके साथ आए लोगों ने महिला के साथ मारपीट की फिर उसके बिस्तर में आग लगा दिया.

महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन वहां पहुंचे फिर महिला को DMCH ले गए जहां स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान 19 सितंबर को महिला की मौत हो गई. रामदुलारी देवी ने मौत से पहले पटना पुलिस को बयान दिया है. महिला के बयान के आधार पर निरंजन पासवान समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इधर मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार है.

44
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *