मिड डे मील का जहरीला दूध! पीते ही होने लगी उल्टी, 25 बच्चे एडमिट

2 Min Read

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक प्राइमरी स्कूल के कई बच्चे मिड-डे मील में मिले दूध को पीने के बाद बीमार पड़ गए. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्थित प्रेम नगर इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने दूध पीने के एक घंटे बाद पेट में दर्द की शिकायत की और उन्हें उल्टियां होने लगी. देखते ही देखते एक के बाद एक 25 बच्चे बीमार हो गए. इसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

प्रेम नगर इलाके में जिस स्कूल में ये वारदात हुई वो गाजियाबाद के लोनी में पड़ता है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि उन्होंने जैसे ही स्कूल में मिड डे मील का दूध पिया था उसके लगभग एक घंटे बाद उनके पेट में दर्द हुआ और उन्हें उल्टी आनी शुरू हो गई. बच्चों के बीमार होने से स्कूल में कोहराम मच गया. किसी ने बच्चों के बीमार होने की सूचना पुलिस और प्रशासन को दे दी.

मामले की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेज कर एंबुलेंस के जरिए सभी बीमार बच्चों को लोनी के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी बच्चों का उपचार चल रहा है. परिजनों का आरोप है कि स्कूल की लापरवाही से ऐसा हो रहा है. मिड डे मील के कारण बच्चे बीमार हो जाते हैं. वहीं मिड डे मील खाना बनाने वाली महिला का कहना है कि वह हमेशा ठीक-ठाक खाना बनाती हैं ,लेकिन कुछ लोग उनके पीछे बदनाम करने के लिए पड़ गए हैं.

स्कूल मे बच्चों का खाना बनाने वाली महिला का कहना है कि लगातार उनके खिलाफ साजिश से रची जा रही है. बच्चों के बीमार होने की सूचना पर एसडीएम अरुण दीक्षित भी मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने मौके पर फूड विभाग की टीम को बुलाकर दूध के सैंपल निरीक्षण के लिए भिजवाए हैं. दूध की जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद इस मामले में आगे कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

28
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *