पटना के परसा बाजार में बुधवार को कॉलेज जा रही एक छात्रा को तेज रफ्तार से आ रहे हाईवा (ट्रक) ने कुचल डाला। हादसे में छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने पटना-गया मार्ग को अवरुद्ध कर दिया और जमकर प्रदर्शन करने लगे। गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मृतक की पहचान परसा बाजार के मौला बुद्धू चक निवासी जिम रानी (16) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परसा बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई है। इस बीच प्रशासन को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को भी जमकर खरी खोटी सुनाई।
बताया जा रहा है कि शशि सिंह जमीन कारोबाारी की बेटी जिमी रानी अपनी साइकिल से बुधवार को वर्षा के सुबोध महिला कॉलेज जा रही थी। इसी क्रम में वर्षा के तरवा गांव के नजदीक तेज रफ्तार से आ रही बालू लोड हाईवा (ट्रक) ने छात्रा को कुचल दिया। घटनास्थल पर हुई छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-गया रोड पर डेड बॉडी के साथ प्रदर्शन करते हुए जमकर हो हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने हाईवा (ट्रक) में आग लगा दी। वहीं आरोपी चालक भागने में सफल हो गया। मौके पर पहुंची परसा बाजार थाना पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया। कई घंटे तक सड़क पर अफरातफरी का माहौल बना रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कई वाहनों पर पथराव कर दिया। इससे आवागमन बाधित हो गया।
इधर, परिजनों का कहना है कि मृत छात्रा के पिता शशि कुमार जमीन ब्रोकरी का काम करते हैं। गांव वालों ने बताया कि सुबह सुबह शशि कुमार की बेटी साइकिल से कॉलेज जा रही थी, तभी तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आ गई। घटना के बाद लोगों ने जमकर बवाल करने लगे।
33