गया। भारत में जहा बिमारियों को हटाने के मुहीम को सफलता हर गरिब लोगों तक मिले ,वही इसके लिए बिहार के राजधानी पटना सिटी के राजीव साहा ने अपने मोहल्ले हर गरिबों को देवि स्थान मंदिर में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से श्याम बाबु एवं राजीव साहा ने मिलकर सभी रोगो के बारे विस्तार से जानकारी दी गई और मैग्नेटिक एनालाइजर मशीन द्वारा अच्छी तरीके से जांच की गई,जिसमे आए मरिजो ने सही कहा, श्याम बाबु एवं राजीव साहा ने घेरलु उपचार भी लोगों को बताया, लोगों के चेहरो पर खुशी दैखने को मिली,आए मरिजो ने कहा कि ऐसा शिविर आज तक नहीं देखने को मिला था।इस मौके पर मोदी केयर हेड डा अनुप गुप्ता ने आकर शिरकत किए और इस टीम को बहुत बधाई भी दिए, वही उन्होंने ने राजीव साहा को कहा कि मोदी केयर के बारे में हर घर घर तक पहुचाने के लिए लोगों को जागरूक करे एवं समझाए।मोदी केयर के लिडर अमित सिन्हा ने इस कार्यक्रम में पहुंचे और राजीव साहा को बहुत बधाई दिए इस कार्यक्रम के लिए, और कहे मेहनत करते हुए लोगों को जागरूक किजीए।
135