बदलते विकास की तेज दौड़ में सोच बदलने से समाज बदलेगा। बाल विवाह है सामाजिक  कलंक

Live News 24x7
3 Min Read
  • 10 मई अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह रोक थाम हेतु जागरूकता अभियान 
  • जो बाल विवाह कराएगा जेल की हवा खाएगा: प्रयास जूविनाइल एड सेंटर
अशोक वर्मा
 भारत नेपाल सीमा रक्सौल : प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण एवं बाल विकास परियोजना रक्सौल (आईसीडीएस)के संयुक्त तत्वावधान में 10 मई  को अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह रोक थाम हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयास संस्था की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी द्वारा किया गया।मंदिर परिसर में उपस्थित भगत गण ,पुजारी, दुकानदार एवं आम पब्लिक के बीच बाल विवाह ना करने की शपथ दिलाई गई और बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी दी गई। बताया गया कि लड़की की शादी 18 वर्ष के बाद और लड़के की शादी 21 वर्ष के बाद करना है। इससे पहले शादी करते हुए पकड़े जाने पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, अन्तर्गत उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती हैं और उन्हें दो वर्ष के कठोर करावास या एक लाख रुपए तक के जुर्माना अथवा दोनो से दण्डित किया जा सकता हैं। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी  रक्सौल (आईसीडीएस ) कुमारी राखी द्वारा लोगो को बताया गया कि कम उम्र की शादी बच्चियों के स्वास्थ को प्रभावित करता है।10 मई को अक्षय तृतीया पे सभी धार्मिक स्थल पर ध्यान रखा जाएगा ताकी बाल विवाह ना हो सके कम उम्र में बच्चो की शादी करने से उनके शिक्षा और बच्चे की अधिकार की हनन होती हैं।अगर आप सब को कही भी बाल विवाह होते दिखे तो आंगनवाड़ी सेविका व प्रयास संस्था के हेल्प लाइन नंबर –9289692023 या चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर –1098,112 पर इसकी जानकारी दे सकते है।   साथ ही
पहले मतदान फिर जलपान
मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसमे कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को 25 मई को मतदान करने के लिए बढ़ चढ़ हिस्सा लेने के लिए के जागरूक किया गया। वही स्वच्छ संस्था के रणजीत कुमार सिंह द्वारा लोगो को बाल विवाह रोक थाम हेतु अपना सहयोग दे ताकी बाल विवाह पर नियंत्रण किया जा सके। मौके पर मनोकामना माई मंदिर पुजारी लालबाबू ओझा,महिला पर्वेक्षिका मारिया बेगम, कुमारी ज्योति रानी , मंजू कुमारी , सेविका मणिमाला शर्मा, नमिता कुमारी, नमिता श्रीवास्तव, उषा शर्मा, उषा देवी, विजन देवी, अनीता देवी, लालसा देवी, रंजू देवी, एवम प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण से सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा, राज गुप्ता, किरण वर्मा , अभिषेक कुमार व 60 से ज्यादा लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।
95
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *