अशोक वर्मा
मोतिहारी : विगत 20 वर्षों से भूकंप की संभावना पर शोध कर रहे हैं अवकाश प्राप्त शिक्षक सीईओ उमेश कुमार वर्मा ने आगामी चार दिनों के अंदर आने वाली भूकंप पर संभावना व्यक्त करते हुए बताया कि 21 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच में पेरू चिल्ली अर्जेंटीना भारत-पाकिस्तान बॉर्डर क्षेत्र में सात रेक्टर पैमाने पर भूकंप आने की प्रबल संभावना है।
श्री वर्मा ने अब तक जितनी भी भविष्यवाणियां की है उसमें 80% तक भविष्यवाणी सफल रही है उन्होंने बताया की भविष्यवाणी करने का मूल उद्देश्य है कि जान माल की सुरक्षा लोग कर सके ,वैसे सरकारे इन बातों पर अपेक्षाकृत कम ध्यान देती है ,जिसका परिणाम यह होता है कि भूकंप से काफी हानि और क्षति हो जाती है।