सरकार के लाख़ कोशिश के बाबजूद जमीनी फर्जीवाड़ा का मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा वही नया मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र का है जहा एक बार फिर ज़मीन रजिस्ट्री के नाम पर 84 लाख़ का फर्जीवाड़ा हुआ है अब पुरे मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा बोचहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
पीड़ित ने थाना को दिए आवेदन में कहा है
आपकों बताते चलें कि मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा निवासी मोहम्मद फारुख ने बोचहा थाना के पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि अहियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर लाहौरी निवासी सुनील कुमार साह अपनी ज़मीन जिसका खाता संख्या 330 खेसरा 845 जो बोचहा थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में स्थित अपनी 4 एकड़ ज़मीन विक्री की बात कुछ लोगो को कही जिसके बाद मै और मेरे पुत्र अनूप कुमार श्रीवास्तव संजुक्त रुप से ज़मीन खरीदने को लेकर सुनील कुमार से बात की उस समय सुनील कुमार ने उक्त जमीन अपने नाम से होने की बात बताई साथ ही उक्त जमीन अपने दखल कब्जा में होने की बात बताई और उक्त जमीन की छायाप्रति कागज भी सुनील कुमार के द्वारा मुझे दिया गया जिस पर रंजीत कुमार ने भी कहा कि जमीन मेरे पिता जी के नाम से है और जमीन पर किसी तरह का कोई विवाद भी नहीं है वही उनके द्वारा बताए गए बातो के बाद हमलोग जमीन खरीदने को तैयार हो गए जिसके बाद 01,10,2013 को सुनील कुमार ने 2 लाख़ 51 हज़ार रुपए प्राप्त कर अनूप कुमार श्रीवास्तव के नाम से जमीन का महदानामा बना दिया फिर सुनील कुमार के कहने पर सुनील कुमार के साले राजू कुमार साह को जाकर 4 लाख़ रूपए कैश दिया जिसका जिक्र जमीन के बनाए गए महदानामा पर किया गया फिर सुनील कुमार को उनके साले राजू कुमार साह के सामने 10 लाख़ रूपए कैश दिया उसका भी जिक्र जमीन के बनाए गए महदानामा पर सुनील कुमार के द्वारा किया गया वही 15 नवंबर 2013 को मै और मेरा पुत्र दोनो सुनील कुमार के पास पहुंचे और उनसे आग्रह किया कि बाकी का भुगतान लेकर और जमीन का केबाला कर दिया जाय जिस पर सुनील कुमार ने बताया कि उस जमीन के कुछ भागों पर अतिक्रमन है जिसको ख़ाली कराने के बाद केवाला करने की बात कही गई वही मुझे इस बात की जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई की जमीन पर अतिक्रमण है मैने पंचायत बुलाई जिसमे यह बात हुई की बाकी पैसा सुनील कुमार के पुत्र रंजीत कुमार के खाते में देना है और उसके बदले सुनील कुमार को उक्त जमीन वर्ष 2020 तक अतिक्रमण मुक्त करा कर मुझे केबाला कर देना है इसी बीच सुनील कुमार द्वारा दिए गए इनके पुत्र के बैंक खाते में 53 लाख़ 30 हज़ार का भुगतान मेरे द्वारा कर दिया गया साथ ही सुनील कुमार और उनके पुत्र रंजीत कुमार के कहने पर उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाने में 15 लाख़ 16 हज़ार रुपए खर्च हुए वही जमीन की तय राशि 99 लाख़ 20 हज़ार रुपए के बदले मेरे द्वारा कुल 84 लाख़ 97 हज़ार रुपए का भुगतान किए जाने के बाद शेष 14 लाख़ 23 रूपए लेकर सुनील कुमार से लगातार केबाला करने का आग्रह हम करते रहें लेकीन सुनील कुमार और उनके पुत्र रंजीत कुमार लगातार बात को टालते रहे इसी बीच मुझे सूचना प्राप्त हुई कि मुझसे जमीन के नाम पर पैसे की धोखाधड़ी करने के लिए फर्जी स्टांप पेपर पर जमीन का महदानामा बनाया गया था और उस जमीन में से 26 डिसमिल जमीन सुनील कुमार साह अपने समधी और रंजीत कुमार के ससुर आनंद किशोर साह के नाम से दिनाक 08,04,2023 को केबाला कर दिया वही इस बात की जानकारी होने पर मैंने केबाला की कॉपी निकाला तो पुरी बात की जानकारी मुझे प्राप्त हुई वही जब सुनील कुमार और रंजीत कुमार के द्वारा दिए गए अपनी जमीन पर लगे गेहूं का फसल काटने पहुंचा तो वहा पर धर्मेंद्र कुमार और आनंद किशोर साह के द्वारा हमलोगो के साथ गाली गलौज किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई
वही मामले में आवेदन प्राप्त होते ही बोचहा थाना की पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है
94