मुंबई में पिछले तीन दिनों में तीन ऐसे मामले सामने आए हैं जहां ऑनलाइन ऐप के जरिए लिए लोन चुकाने के लिए बार-बार फोन किया गया और कुछ मिनटों में ही उन्हें पैसे चुकाने के लिए कहा गया. पैसे नहीं देने पर उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें उनके मां-बाप, रिश्तेदार और दोस्तों को भेज दिया गया. अंधेरी, जोगेश्वरी और मलाड की रहने वाले इन पीड़ितों में महिलाएं भी शामिल है.
पीड़ितों ने कहा कि उन्हें बार बार फोन कर उस लोन को चुकाने के लिए कहा गया जो लोन उन्होंने कभी लिया ही नहीं है. पैसे नहीं देने पर उनकी छेड़छाड़ कर अश्लील तस्वीर वायरल कर दिया गया. तस्वीरें वायरल होने के बाद पीड़ितों ने पुलिस के पास इसकी शिकायत की है.
जोगेश्वरी के रहने वाले 27 वर्षीय पीएस केवट को 8 अप्रैल को एक फोन आया. फोन करने वालों ने उन्हें कैंडी ऐप से लोन के तौर पर लिए गए 3,700 रुपये चुकाने चुकाने के लिए कहा. फोन करने वालों ने गाली गलौच करते हुए पैसे चुकाने के लिए कहा. पीएस केवट ने कहा कि उन्हें एक घंटे के अंदर अलग-अलग नंबरों से 24 बार कॉल किया और धमकी दी. जब वो लोन जो कभी लिया ही नही उसे चुकाने से इंकार कर दिया तो उन्होंने छेड़छाड़ कर मेरी अश्लील तस्वीर वायरल कर दी. केवट ने पुलिस को एफआईआर के लिए दिए आवेदन में ये बात कही है.
मामले में ओशिवारा पुलिस ने कहा कि छेड़छाड़ की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई है. उसमें एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है. ओशिवारा पुलिस की साइबर शाखा इस्तेमाल किए गए नंबरों पर नज़र रख रही है.
दूसरा मामला मलाड का है यहां की एक महिला को भी अपमानजनक कॉल किया गया और लोन लिए पैसे चुकाने के लिए कहा. महिला ने जब अपने भाई की बात कॉलर से कराई तो उसने उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया और पैसे नहीं देने पर महिला की छेड़छाड़ वाली तस्वीर को उसके कई दोस्तों को भेज दिया.
तीसरा मामला मुंबई के अंधेरी का है जहां एक 25 वर्षीय युवक केबी क्षत्रिय को फोन कर लोन चुकाने के लिए धमकी दिया गया. युवक ने कहा- 6 अप्रैल को उसे मोबाइल पर लिंक मिला (स्वीट मनी इंस्टेंट लोन) का इसपर क्लीक करने के बाद बिना उसकी सहमति के उसके खाते में 1,800 रुपये जमा हो गए. इसके बाद उसे पैसे वापस करने के लिए धमकी भरे फोन आने लगे तब उसने पवई पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया है.
167