मध्य विद्यालय औंसी बभनगवा में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया समारोह मे रसोईया को ईद पर्व का कपड़ा दें कर सम्मान किया गया। 

Live News 24x7
2 Min Read
मधुबनी से मो0 कैफ की रिपोर्ट
मधुबनी :- मध्य विद्यालय औंसी बभनगवा में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया समारोह मे रसोईया को ईद प्रब का कपड़ा दें कर सम्मान किया गया
 जो राज से प्रस्तावित कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष नूर आलम ने प्राइवेट विद्यालयों और सरकारी विद्यालयों की तुलना करके बताए। उन्होंने खुले शब्दों में कहा प्राइवेट विद्यालय मार्केटिंग कर रही है पैसों का हर सामान चाहे वह जूता से लेकर किताब तक हो वहां खरीदा जाता है भ्रमण के नाम पर पैसा वसूली होती है कंप्यूटर लैब के नाम पर उसका अलग से फीस लिया जाता है। वही सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर की शिक्षा मुफ्त दी जाती है साइंस प्रयोगशाला भी मौजूद है फ्री में भ्रमण करवाया जाता है मध्यान भोजन की व्यवस्था फ्री में किताब उपलब्ध करवाया जाता है इत्यादि बहुत सारी सरकारी योजनाओं को उन्होंने गिनाया। अभिभावकों से निवेदन भी किया आप सरकारी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन करवाए।संस्कार की गारंटी यहां के शिक्षक लेते हैं। इस समारोह में यहां के प्रधानाध्यापक  अबसार अहमद, के द्वारा मेडल पहनाया गया और बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। वही सभी वर्ग शिक्षिका एवं शिक्षकों के द्वारा अपने वर्ग के बच्चों को प्रगति कार्ड वितरण किया गया । 11वीं क्लास में टॉपर स्टूडेंट इरम नूर दसवीं क्लास में टॉपर स्टूडेंट एवं नाइंथ क्लास के प्रतिभाशाली अब्दुर रहमान को कबड्डी में जिला स्तर पर टॉप होने की बधाई दी गई और मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर यहां उपस्थित अभिभावक श्री मंजर अली पप्पू , श्री जमाल अनवर ,dr इस्लाम,फहीम अहमद,संगीता ठाकुर,प्रिंका,प्रीति,अभिषेक,सुमन,किरण, प्रमोद कुमार इत्यादि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे
418
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *