भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के विवाद को लेकर साला और ससुर ने मिलकर दामाद और उसकी मां की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान साले ने अपने जीजा के प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया। उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव निवासी मंटु तुरहा के 40 वर्षीय पुत्र गुड्डू तुरहा का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। घायल गुड्डू तुरहा ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ रहता था। उसके पिता मंटु तुरहा और मां पार्वती देवी अलग रहते थे।
इस बीच उसकी पत्नी ने अपने बाप और भाई को अपने ससुराल बुला लिया। इस दौरान पति भी घर पर आ पहुंचा।इसके बाद दोनों पक्षों के बीच उसी विवाद को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और मारपीट की नौबत आ गई।
पत्नी ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर पति की मां की पिटाई कर दी। इस दौरान पति बीच-बचाव करने गया तो पत्नी, साला और ससुर ने मिलकर उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान साले ने अपने हाथ से जीजा के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। जख्मी हालत में गुड्डू तुरहा को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।
49