गया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर समाहरणालय सभागार में गया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अ०जा० के सामान्य प्रेक्षक यशवंत वी० गुरुकर एव औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी गया सह ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने चुनाव कार्य मे लगने वाले मतदान दल यथा पी1, पी2, पी3, प्रजाईडिंग ऑफिसर एव माइक्रो ऑब्ज़र्वर का दुसरे रेंडमाइजेशन का एन आइसी गया द्वारा इलेक्शन पर्सनल मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सेंटर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन मोड में किया गया है।
दुसरे रेंडमाइजेशन का कार्य कुल 9 विधानसभा के लिये किया गया है। प्रथम फेज में गया एव औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र का चुनाव निर्धारित है। गया संसदीय क्षेत्र यथा- गया टाउन, बेला, बोधगया, वजीरगंज, बाराचट्टी एव शेरघाटी विधानसभा शामिल है। औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र यथा- टिकारी, इमामगंज एव गुरुआ विधानसभा शामिल है।
दुसरे रेंडमाइजेशन के माध्यम से लोकसभा चुनाव के लिये मतदान दल का गठन किया गया है।सेकंड रेंडमाइजेशन गया ज़िले के मान्यताप्राप्त सभी राजनैतिक दलों एव सभी अभ्यर्थियों की उपस्थिति में किया गया है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी, ज़िला स्थापना उप समाहर्ता सह कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, ज़िला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
46