खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के पितौंझिया गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की पति और ससुराल वालों ने बेहरमी से मारपीट कर हत्या कर दी और शव को फंदे पर लटका दिया। हत्या का आरोप पति अमीर यादव, उसकी पहली पत्नी, सास-ससुर और देवर सहित 15 लोगों पर लगाया गया है।
मृतका की पहचान पितौंझिया गांव निवासी और आर्मी में कार्यरत अमीर यादव की पत्नी गुंजन कुमारी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अमीर यादव की पहली पत्नी सोनी देवी, ससुर कैलाश यादव और सास को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक के मायके वालों ने बताया कि गुंजन की शादी पांच साल पहले अमीर यादव से हुई थी। तब दहेज में अच्छी खासी रकम और जेवरात दिए गए थे। इसके बावजूद उसे उसके ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार परेशान करते थे। मायके वालों के अनुसार पहले से शादीशुदा होते हुए अमीर यादव ने धोखे से गुंजन से दूसरी शादी कर ली थी।
गोगरी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गुंजन देवी की हत्या में में उनकी बहन ममता देवी के आवेदन पर 15 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
35