खबर पटना के दानापुर थाना क्षेत्र से जुड़ी हुई है, जहां पुलिस को झाड़ियों में एक युवक की बिना सिर की लाश मिली है। के अनुसार दानापुर आर्मी इलाके के अलख सिन्हा मार्ग स्थित IG बंगला के झाड़ियों में फेंका हुआ था। युवक का धड़ मिलने के बाद अब पुलिस शव की पहचान के लिए उसके सिर की तलाश में जुट गई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. इस मामले की जांच खुद दानापुर ASP दीक्षा कर रही हैं।
शव की हालत को देखकर लगता है कि युवक की हत्या एक हफ्ते पहले की गई होगी। अभी तक पुलिस को युवक का सिर नहीं मिला है. जिसकी वजह से शव की पहचान करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। वहीं इसके साथ ही पुलिस बरामद शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
एएसपी दीक्षा ने कहा कि हमारी टीम सिर की तलाश कर रही है. अभी तक ये पहचान नहीं हो पाई है कि मृत युवक कौन है. पुलिस की टीम इस केस की जांच कर रही है. डेड बॉडी को पहचान होने तक सुरक्षित रखा जा रहा है।
47