बलिया धर्मशाला रोड नियर विज्ञान भवन के समीप इलाज घर के डॉक्टर एम.डी आजम व डा.निगम अब जनपद में अपनी सेवाएं के लिए काफी चर्चाओं में रहेंगे और उनके यहां विशेष तौर पर टाइफाइड मलेरिया डेंगू खांसी कफ रोग जैसे दर्जनो बिमारियों व गुप्त रोग का भी इलाज होगा! साथी उन्होंने बताया कि गरीबों के लिए विशेष छूठ पर हम लोगों के द्वारा इलाज दिया जाएगा! क्योंकि हमारे ऊपर हमारे माता-पिता का काफी आशीर्वाद रहता है और हम लोगों का शिक्षा शांति आयुर्वेदिक मेडिकल बलिया के द्वारा हुआ है और मेरा मकसद है कि बलिया में ज्यादा से ज्यादा हम अपनी सेवाएं दे सके! शुभकामनाएं देने पहुंचे बलिया के सैकड़ो लोग!