अशोक वर्मा
मीरगंज गोपालगंज : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर काफी संख्या में पौधे लगाए गए। पर्यावरण के महत्व पर सेवा केंद्र प्रभारी ने विस्तार से बताया ।
सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनिता बहन के साथ संस्था के सभी भाई बहनो ने पौधा रोपण किया। प्रभारी बी के सुनीता बहन ने संबोधन के दौरान नारा दिया— वृक्ष, पानी, शुद्ध हवा स्वस्थ जीवन की अनमोल दवा–, परमात्मा की याद में एक पौधा लगाए, आने वाले कल को खूबसूरत बनाए। पर्यावरण हम सबकी जान, इसलिए करो इसका सम्मान , पेड है तो जीवन है।
उन्होंने कहा कि हर एक को पेड़ लगाना चाहिए तभी हमारी पृथ्वी की रक्षा होगी। जन्म से लेकर मृत्यु तक पेड़ों से रिश्ता है।पर्यावरण को बचाना हमारी डयूटी नही बल्की हमारा कर्तव्य है।वही ब्रह्माकुमार विनोद भाई ने कहा कि आएं,हम प्रकृति रूपी माँ की रक्षा करें जिसने आज तक हमारी पालना की है।कार्यक्रम मे उपस्थित बी के सुनिता बहन, उर्मिला बहन, रिंकी बहन, अनन्ता बहन, विनोद भाई, टुनटुन भाई, कुमकुम माता, मालती माता, आरती माता,कमलवती माता ,सतीश भाई आदि थे।
52