मशरक (सारण) मशरक थावे छपरा रेलखंड पर चलने वाली 15079 और 15080 पाटलिपुत्र गोरखपुर एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन निरस्त रहेंगी,इसकी जानकारी रेल जनसमपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रसाशन के द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाईयों के कारण 29 फरवरी तक 15079 और 15080 पाटलिपुत्र गोरखपुर एक्सप्रेस जो गोरखपुर से चलकर मशरक जंक्शन के रास्ते पाटलिपुत्र जंक्शन तक जाती है उसे सप्ताह में 4 दिनों तक निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पाटलिपुत्र से चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र गोरखपुर एक्सप्रेस प्रत्येक सप्ताह के सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को निरस्त रहेंगी वहीं गोरखपुर से चलने वाली 15080 गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को निरस्त रहेंगी। जो 28 फरवरी 2024 तक निरस्त रहेंगी। उन्होंने बताया कि सप्ताह के तीन दिन मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को 15079 और 15080 अपने नियत समय पर चलेंगी।
