मोतिहारी : सुगौली स्टेशन पर सलोनी से छिनतई के दो आरोपी गिरफ्तार

2 Min Read
मोतिहारी। सुगौली स्टेशन पर सलोनी से मोबाइल छिनतई के  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । सुगौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में मोबाईल छिन्नतई की घटना में अपनी जान गंवाई युवती ` मामले का रेल पुलिस ने पूरी तरह से उद्दभेदन कर दिया। मामले में शामिल दो बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि 17 दिसबंर को ट्रेन सं0-05288 में सवार 23 वर्षीया सलोनी कुमारी पिता प्रमोदपांडेय, ग्राम उच्चीडीह वार्ड नं -05, थाना-पलनवा को एक अज्ञात अपराधकर्मी ने हाथ में रखे मोबाईल छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला। घटना के बाद सलोनी चलती ट्रेन की चपेट में आ गई।फलस्वरूप उसकी दाहिना पैर एवं हाथ कट गई। गंभीर से घायल उक्त युवती को जख्मी हालत में पीएमसीएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में सगौली रेल थाना कांड सं0-79/23, दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो में रंजीत कुमार गिरी पिता सजावल गिरी, परसा पूरबरिया टोला, थाना-मझौलिया, जिला- पश्चिमी चम्पारण। शौकत अली उर्फ झुन्ना, पिता जुनाव अली, नया टोला वार्ड नं0-06 बंगरा गुमटी, सुगौली, जबरेज आलम पिता नज्जू मियां का नाम शामिल है। वहीं इस घटना में छीनी गयी मोबाईल सेट, इनफिनिक्स कम्पनी का मोबाईल नं०- 8757392361 को क्षतिग्रस्त हालत में बरामद किया गया। अपराधियों के पास से कुल 13 मोबाईल बरामद हुई है। उक्त संबंध में आरोपियों एवं अन्य के विरूद्ध अलग से कांड दर्ज कराए गये है।
54
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *