गया। आज स्थानीय हृदयप्रभा आश्रम, वत्सला स्कूल, न्यू एरिया, खैरात अहमद रोड, पीपरपातीं मोर गया में इधर मूवमेंट साथ ही वात्सली निर्भया शक्ति एव चिन्मया मिशन के द्वारा गीता जयंती के शुभ अवसर पर एक बहुत ही भव्य गीता यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पावन तिथि पर बगीचा द पार्टी लॉन, गांधी मैदान , गया से प्रारंभ होगी। ये पूरी यात्रा में अनेक लोग अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। गीता को आदर भाव से अपने सिर पर धारण कर एक यात्रा कर वापस बगीचा द पार्टी लॉन में ही समाप्त करेंगे। पूरे रास्ते गीता जी की महिमा गाते हुए,कीर्तन तथा भजन करते हुए इस यात्रा को संपन्न करेंगे । इस यात्रा का उद्देश्य हमारे समाज में गीता जी महिमा , जीवन में उनके महत्व को जन जन तक पहुंचाना है।इस यात्रा में लगभग ५०० लोग समिल्लित होंगे साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है।गीता जी के पाठ मात्र से किस प्रकार विचारों में परिवर्तन तथा विचारों को नई दिशा मिलती है ये एहसास कराना है। जीवन के अनेक घटनाओं तथा वृतांतों से किस प्रकार कभी हम सुखी तथा दुखी होते हुए यूंही जीवन खर्च कर देते हैं। यह यात्रा हमें कुछ ना सही पर जीवन खर्च करने से तो बचा कर जीवन जीना सीखा देगी। इसी आशा के साथ आप सब से आग्रह है कि आप इस यात्रा में शामिल हों और इसे भव्य बनाएं।
52