सुगौली,पू.च: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने विद्यालय का निरीक्षण किया। प्रखंड के फुलवरिया उत्क्रमित स्कूल को वाहन के अंदर से ही देखा।वही द0 सुगांव पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुगांव में अपर सचिव पहुंचे। उन्होंने भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर को मौके पर ही जमकर फटकार लगाई।उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जर्जर भवन को तोड़ा जाय।वर्ग रूम में बॉल व पंखा लगाने को कहा।बच्चों के अभिभावक के साथ साप्ताहिक मीटिंग की जाय।एचएम को निर्देश दिया कि विधायलय का संचालन हर हालत में पांच बजे तक हो।उन्होंने सबसे पहले स्कूल की विधि व्यवस्था का जायजा लिया। स्कूल परिसर में साफ सफाई को देखा।जिसके बाद वे विद्यालय में चल रहे कक्ष में गए।जहां स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से पढ़ाई के बारे में विस्तृत बातचीत कर जानकारी ली।विद्यालय में शिक्षक ठीक से नियमित पढ़ाते है या नही।स्कूल में चल रहे मध्याह्न भोजन के बारे में बच्चो से पूछा।उन्होंने कहा कि मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन मिलता है कि नही।भोजन में क्या क्या मिलता है।बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक व शिक्षकों से पढ़ाई करने के तौर तरीके के बारे में पूछा।विद्यालय की विधि व्यवस्था,शिक्षण कार्य,मध्याह्न भोजन सहित कई आवश्यक विषयों के बारे में प्रधानाध्यापक संजीव कुमार मिश्र से जानकारी ली।उन्होंने स्कूल में समुचित व्यवस्था व सुधार के लिए दिशा निर्देश दिया। यह बता दे कि अपर मुख्य सचिव के आने की खबर से पूरे शिक्षा महकमा के अधिकारी,शिक्षक व अन्य लोगों में हड़कंप मचा हुआ था।प्रखंड के श्रीपुर चौक पर जिला व स्थानीय अधिकारी बेतिया से आने का इंतजार कर रहे थे।जैसे ही उनका काफिला पहुंचा।वैसे ही सभी लोग उनके साथ शामिल हो गए। मौके पर डीएम,डीपीओ,बीडीओ,बीईओ,एसडीओ सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
32