अशोक वर्मा
केसरिया : केसरिया कौमी एकता फ्रंट पुर्वी चंपारण द्वारा पूर्व सांसद स्वर्गीय मोतिउर्रहमान साहब की 16वीं पुण्य तिथि समारोह पूर्वक केसरिया मदरसा में किया गया।इस अवसर पर एम एल सी महेश्वर सिंह के द्वारा अपने निजी विधायक फंड से मदरसा के प्रांगण में मोतिउर्रहमान एजुकेशनल हाल का शिलान्यास पुर्व विधायक फैसल रहमान ने किया।इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए एम एल सी महेश्वर सिंह ने कहा कि आज का जो परिवेश है उसमें हम सभी लोगों को मोतिउर्रहमान साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने कि आवश्यकता है। मोतिउर्रहमान साहब ने जो काम समाज के लोगो के लिए किया हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस एजुकेशनल हाल में बच्चे पढ़ेंगे एवं बड़े होकर जब कोई पदाधिकारी बनेगा तब उनके लिए सच्ची श्रद्धांजली होगी।।सभा को संबोधित करते हुए ढाका के पुर्व विधायक फैसल रहमान ने कहा कि मोतिउर्रहमान साहब सिर्फ़ पूर्वी चंपारण जिला के नहीं बल्कि तीन जिलों का प्रतिनिधित्व करते थे। वे सभी धर्म के नेता थे उन्होंने कभी भी हिन्दू एवं मुस्लिम का फर्क नहीं किया। केसरिया कि जनता को मेरी जब भी जरूरत हो मैं हमेशा उपलब्ध रहुगां एवं उनके हर काम को कराने का प्रयास करूंगा।मंच की अध्यक्षता कौमी एकता फ्रंट के अध्यक्ष वशिल अहमद खान एवं संचालन चुन्नू सिंह ने किया। मौके पर रिंकु पाठक, सीताराम यादव, चुन्नु सिंह, सदाब अहमद खान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
47