अशोक वर्मा
मोतिहारी : अखिल भारतीय भोजपुरी सम्मेलन द्वारा जमसेदपुर मेआयोजित दो दिवसीय 27 वें सम्मेलन मे नगर की प्रसिद्ध कवि मधुबाला सिन्हा सम्मानित हुई।
सम्मेलन मे भाग लेने वतौर मुख्य अतिथि के रूप मे मारिसस से पधारी डा० सरिता बु्दधूके हाथो शाल ओढाकर तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।डा० मधुबाला सिन्हा को उनके काव्य संग्रह “आंखुआईल शब्द” के लिये सम्मानित किया गया।
सम्मानित की खबर मिलते मोतिहारी साहित्य जगत के लोगो ने उन्हें बधाई दी।बधाई देनेवालो मे एम एस कालेज के प्राचार्य डा० अरूण कुमार,अंजनी अशेष,धनुषधारी कुशवाहा,अभय अनंत प्रसाद रत्नेश्वर,गुलरेज शहजादा आदि है।
21