मझौलिया प्रखंड में प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया जोरों पर शुरु

1 Min Read

मझौलिया  प्रखंड क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाने की  प्रक्रिया जोर शोर से शुरू कर दी गई है।प्रखंड कनीय अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोही इंटरप्राइजेस मुजफ्फरपुर के सिक्योर कंपनी द्वारा  प्रीपेड मीटर लगाई जा रही है।  उन्होंने  बताया कि प्रथम फेज में विगत चार दिनों से मझौलिया पंचायत के बाजार चौक मझौलिया गांव  हरिपकड़ी समेत  सतभीडवा गांव में लगभग 450 से अधिक उपभोक्ता को प्रीपेड मीटर लगाई गई है । प्रीपेड मीटर लगाने की कार्य लगातार जारी रहेगी । वही उपभोक्ताओं ने इसमें आने वाली परेशानियों की जानकारी के लिए पूछताछ की। जिसका समाधान कनीय अभियंता ने त्वरित गति से करते हुए निदान किया । उन्होंने बताया की विभाग ने पूर्व से बकाया राशि को 300 दिनों में किस्त बनाकर एरियर के रूप में वर्तमान विद्युत राशि के अलावा वशुल की जाएगी।  मौके पर  कम्पनी के सुपरवाइजर उमैर आलम, राजन प्रसाद, अजीत कुमार उर्फ श्यामसुंदर,  फ्रेंचाइजेज अरुण भारती आदि उपस्थित थे ।

37
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *