गया।गया शहर और मगध वासियों के लिए गया शहर के सरकारी बस स्टैंड के समीप हिंदवेयर गलेरीया शोरूम आदित्या भारती एण्ड कं का विधवत उद्धाटन मेनेजीगिन डायरेक्टर घराना एसोसीयेटस इंफरा प्रोरोमोटर्स प्रवाईट लिमिटेड संजय कुमार,मगध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं हेड आफ डिपार्टमेंट बुद्धिस्ट स्टर्डी डा गौतम कुमार सिन्हा,गया जिला के आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर एसोसीऐट के अध्यक्ष वीजय कुमार धोय, एवं हिंदवेयर के जीएम एस डब्लु शुभेन्द्रु शरन,जी एम बिमल सिंगारी ने गया के लोगों के लिए शुलभ और अच्छे कम पैसों में घर के हर समान जो नल,टायलट आदी का समान इस कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है इसकी जानकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने मिडिया को दी है कि गया के लोग हिंदवेयर का समान पटना से मगाते थे उन्हें पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब गया मे हर प्रकार के नये रेज के साथ उपलब्ध है।इस कार्यक्रम में भारी संख्या में गया और बोधगया मगध के जाने माने लोग पहुंचे हुए थे।
