अरेराज। तेलंगाना के कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री रेवंती रेड्डी का बिहारियों के डीएनए पर की गई टिप्पणी घोर निंदनीय तथा आपत्तिजनक है। बिहारियों का डीएनए तो इतना बेहतर है कि एक बिहारी प्रशांत किशोर उनके आका के आका को मशविरा देते हैं और मार्गदर्शन करते हैं। उक्त बयान का प्रशांत किशोर ने कड़ी भर्त्सना की है।उक्त बातें आज अरेराज में जो जन सुराज अनुमंडल कार्यालय के उद्घाटन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि बिहारियों को इस तरह की गालियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस नेतृत्व के साथ साथ भाजपा नेतृत्व दिलवा रही है। कारण स्पष्ट है कि पिछले बत्तीस वर्षों में पन्द्रह वर्षों तक लालू – राबड़ी जी की सरकार रही तो सतरह वर्षों तक नीतीश कुमार और भाजपा गठबंधन की सरकार रही। फिर अभी नीतीश – तेजस्वी की सरकार चल रही है। इन सभी सरकारों ने अपने – अपने शासनकाल में बिहार को रसातल में पहुंचा दिया। शिक्षा व्यवस्था चौपट कर दी, खेती किसानी को घाटे का कारोबार बना दिया और बेरोजगारों के रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं की।
श्री ठाकुर ने कहा है कि यदि बिहार में रोजगार के साधन उक्त सरकारों ने उपलब्ध करा दिए होते तो आज बिहारियों को देश के दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रोज़ी-रोटी के लिए नहीं जाना पड़ता और जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर नहीं होना पड़ता।
श्री ठाकुर ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि बिहार के डीएनए के सवाल पर नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और कांग्रेस के नेता कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।इसका मतलब साफ़ है कि इण्डिया गठबंधन के तेलंगाना के उस कांग्रेसी मुख्यमंत्री के बयान के जदयू,राजद, कांग्रेस सभी समर्थन में हैं। मौके पर जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रवीश मिश्रा भी मौजूद थे।
34