गया। स्थानीय विष्णु पद मंदिर प्रांगण में गया जिला के सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठन, गया वाल पंडा संगठन, के नेताओं, कार्यकर्ताओं की बैठक में सर्वसम्मति से वर्षो से लंबित विष्णु पद मंदिर कॉरिडोर निर्माण कराओ संघर्ष समिति का गठन किया गया है।
इस बैठक में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, राम प्रमोद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, नारायण मर्मज्ञ दी पू लाल भैया, रामानंद गिरी, शिवदास पूरी, अखिलेश पांडेय, पंकज मिश्रा, ब्रजेश राय, बद्री शर्मा, राम सेवक प्रसाद गुप्ता, आदि ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध विष्णु पद मंदिर मोक्ष की धरती पर प्रति वर्ष लाखो, लाख की संख्या लोग यहां भगवान विष्णु चरण के दर्शन, पिंडदान करने देश विदेश से आते हैं, लेकिन सम्पूर्ण मंदिर सहित सभी 54 बेदि का जीर्णोद्धार, श्मशान घाट, देव घाट, ब्राह्मणी घाट, सहित फल्गु नदी के पूर्वी, पश्चिम छोरों के सभी घाट, मंगला गौरी, आदि सभी स्थल तथा फल्गु नदी के दोनों किनारे पूर्व में सलेम पूर से अलीपुर तथा पश्चिम छोर पर के न दु ई से कंडी तक तटबंध एवं सड़क का निर्माण आदि हेतु संघर्ष तेज किया जाएगा।नेताओं ने सर्वसम्मति से संघर्ष समिति के अध्यक्ष पद पर नारायण मर्मज्ञ दी पू लाल भैया, महासचिव पद पर संतोषी पंडा दामोदर गोस्वामी, तथा राम सेवक प्रसाद गुप्ता को कार्यालय सचिव निर्वाचित किया गया है। नेताओं ने कहा कि गया जी के विष्णु पद कॉरिडोर सहित सभी बेदि के जीर्णोद्धार, तथा फल्गु नदी के दोनों किनारे स्थित सभी घटों का सौंदर्यीकरण तथा तटबंध एवं सड़क निर्माण से गया वासियों एवं यहां आने जाने वाले लोगों को बहुत सुविधा होगी, पर्यटकों, पिंड दान करने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी, सरकार की आमदनी तथा स्थानीय व्यवसायियों को फायदा होगा।नेताओं ने कहा संघर्ष समिति आन्दोलन तेज करने हेतु प्रति माह के अंतिम रवि वार को बैठक आयोजित कर गया, पटना से दिल्ली तक आन्दोलन करेगी।