बिहार के बेगूसराय जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है यहां 10 साल की एक बच्ची के साथ एक 60 साल के बुजुर्ग ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के बखरी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर गया और रेप की घटना को अंजाम दिया।
वही घटना को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि रेप की घटना की सूचना बखरी थाना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आोरपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है। आरोपी जगदीश महतो के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, आरोपों जगदीश महतो ने बताया है कि आपसी विवाद में कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी। इसका बदला लेने के लिए झूठे केस में फंसा दिया गया है, हम निर्दाेष हैं। मेरे घर में भी छोटे-छोटे बच्चे हैं, ऐसा कर ही नहीं सकता।
23