वायरल विडियों : बिहार में बीच सड़क आपस में भीड़ गए दरोगा और सिपाही, जाने क्या है मामला।

2 Min Read

पहले आप यह विडियों देखे फिर आपको बताते है क्या है पुरा मामला।

अपको बता दे कि यह वायरल विडियों बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास की है जहाँ चेक पोस्ट पर तैनात दो पुलिस वाले आपस में ही भीड़ गया। और जमकर एक दुसरे को खड़ी खोटी सुनाई। यहां तक कि सिपाही ने एसआई को कह दिया कि बड़का एसपी नही बनिए दरोगई अपने ही पास रखिए। बात हाथापाई तक की नौबत आ गई तो कुछ स्थानीय लोगों ने बिच बचाव कर मामले को शांत किया

आपको बता दे कि एसआई राजनंदन यादव महनार थाना में तैनात है जबिक सिपाही प्रशांत प्रभाकर भी उसी थाने में पदस्थापित है। एसआई राजनंदन यादव और दो सिपाही की ड्यूटी महनार थाना अन्तर्गत अंबेडकर चौक स्थित चेक पोस्ट पर अपराध नियंत्रण को लेकर लगाई गई थी। तभी वाहन जांच की प्रक्रिया चल रही थी। तभी एसआई ने सिपाही को गाड़ी रोककर तलाशी लेने को कहा तभी सिपाही एक बुर्जुग व्यक्ति को गाली गलौज कर दिया था इसी बात को लेकर जब एसआई ने गाली देने से मना किया तो सिपाही आग बबूला हो गया और साहब को ही तुम-ताम करते हुए खड़ी खोटी सुनाई।

विडियो में साफ दिख रहा है र्सएआ से नोक झोंक के समय सिपाही इतना उग्र हो गया कि कभी बंदूक तो कभी हाथ में लिए लाठी को भी फरफरा रहा था मानो जैसे सिपाही एसआई पर बंदूक तान दे या लाठी चार्ज कर दें। हालाकि दोनो की ड्रामे के बिच तीसरे सिपाही और कुछ लोग की इंट्री होती है और मामले को शांत कराया जाता है। हालाकि की इस मामले में  वीडियो वायरल होते हैं वैशाली एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है

123
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *