सावधान: बिहार में बिजली विभाग का अधिकारी बन देखिए कैसे साइबर ठग लोगो को लगा रहे है लाखो का चूना

2 Min Read

बिहार के जमुई जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरसल यहां एक महिला से लगभग 7 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है। महिला के पति ने बताया कि बिजली विभाग का एसडीओ बनकर साइबर ठगो ने फोन किया था।

आपको बता दे कि यह मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पोस्तइया गांव का है। ठगी का शिकार होने के बाद महिला ने इसकी लिखित शिकायत जमुई साइबर पुलिस से की है।

घटना को लेकर पीड़िता गुलाबी कुमारी  ने बताया है कि इंडियन बैंक शाखा गिद्धौर में मेरे नाम से दो बैंक अकाउंट है। उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को उन्हें मोबाइल नंबर 8489967013 और 9973030638 से एक कॉल आया, कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का एसडीओ बताया और कहा कि आपका बिजली बिल अपडेट नही है जिसके कारण आपका बिजली काट रहे है। बिजली कटने से बचने के लिए आप सुविधा एप के तहत रू10 का रिचार्ज करवाइए। इसके बाद मेरे पति अरुण तांती को झांसे में लेकर एनी डेस्क ऐप को डाउनलोड करा लिया और 10 अंको का कोड मेरे पति से ले लिया। उसके तुरंत बाद दोनो खाते से पांच किस्त में 6 लाख 88 हजार रुपए का फोर्ड कर लिया गया।

इस मामले में जमुई साइबर थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले छानबीन कर रही है। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि इस तरह के फोर्ड कॉल से बचे और किसी को अपने बैक अकाउंट और ओटीपी की जानकारी नही दे।

19
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *