गया। शहर के शमीर तकिया मोहला निवासी, अधिवक्ता दीप रंजन प्रसाद वर्मा व हेमलता श्रीवास्तव के कनिष्ठ पुत्र शशांक वर्मा ने यूपीएससी सीएपीएफ की परीक्षा में 63 रैंक लाकर पूरे देश में गया का मान बढ़ाया है।
ज्ञात हो कि इससे पहले इन्होंने एनआईटी पटना में गणित विषय में इंटीग्रेटेड कोर्स में स्नाकोत्तर में गोल्ड मेडल हासिल किया था! बचपन से पढ़ाई में उत्तीर्ण शशांक कि पढ़ाई क्रेन मेमोरियल हाई स्कूल से हुई है! इस सफलता से पूरे वर्मा परिवार में खुशी की लहर है, और वो आशान्वित हैं की आगे भी शशांक देश में मान सम्मान बढ़ाएंगे! पूर्व वार्ड पार्षद श्री चितरंजन वर्मा, मधुरंजन वर्मा, प्रेस अधीक्षक निरंजन प्रसाद वर्मा , डा अमित रंजन,प्रभांशु वर्मा, अभिषेक वर्मा, सागर वर्मा इत्यादि ने शशांक को मिठाई खिला कर बधाई दी! कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने भी अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं l
34