मंत्रालय में किए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता – अभय कुशवाहा
गया। जदयू कार्यालय गया में जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा के अध्यक्षता में प्रखर समाजवादी नेता पूर्व रक्षा मंत्री स्व0 जार्ज फर्नांडिस का जयंती धूम धाम से मनाई गई है। उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा की जार्ज साहब बहुत बड़े समाजवादी नेता थे, उनके रक्षा मंत्रालय में किए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। जार्ज साहब जमीनी नेता थे, उनका देश के लिए किए योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा। आज उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए पार्टी के सर्वमान नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीता जागता उदाहरण हैं, उन्होंने जो देश और बिहार के लिए जितना काम किया है देश के लिए रोल मॉडल पेश किया है। इस जयंती समारोह के अवसर पर प्रदेश सचिव,अरुण राव, सोनम दास, प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल,अरविंद सिंह, आसिफ जफर,जूली मेहता, रिंकू कुमारी, मिताम्बरा होहड़े,धनंजय शर्मा, राजेश शर्मा,कैलाश पासवान, अजीत शर्मा,शहजाद साह,जितेंद्र दास,जितेंद्र पंडित,कुमार गौरव,दिवाकर कुमार, रामबली बिंद एवं पार्टी के कई साथी उपस्थित थे।