अशोक वर्मा
मोतिहारी : इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती मनाई एवं इनर व्हील की सदस्यों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया ।उक्त मौके पर बरियारपुर स्थित एक गरीब परिवार की लड़की नेहा कुमारी के शादी में उसकी मां श्रीमती देवी को शादी में विभिन्न प्रकार के सामान-10 पीस साड़ी, श्रृंगार का सामान, पीतल के बर्तन, शीशे के बर्तन, लड़के के लिए कुर्ता,कंबल, गद्दा ,तकिया बेडशीट ,एवं 1500 नगद राशि से आर्थिक मदद की गई। चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश ने बताया कि हर साल हमारी संस्था गरीब लड़की की शादी में आर्थिक मदद करते आ रही है। संस्था की अध्यक्ष कुमारी अमृता ने कहा,कि सभी मेंबर्स की सहायता से ही ऐसे कार्यों को हम कर पाते हैं, अध्यक्ष कुमारी अमृता एवं सदस्यों ने नेहा कुमारी को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में संरक्षिका राजकुमारी गुप्ता, पीपी रंजीता गुप्ता, पीपी निशा देवा, चार्टर ट्रेज़र लोकिता कुमारी, उपाध्यक्ष मीरा सिंह, कोषाध्यक्ष चन्द्रलता वर्मा, आई एस ओ नीलम वर्मा,एडिटर आबिदा शमीम, पूनम गुप्ता, कुमकुम शुक्ला ,उषा कमल, विजयलक्ष्मी जी, आदि उपस्थित थे।
21