- पिछले वर्ष राज्य स्तरीय असेस्मेंट में प्राप्त हुए थे लगभग 72 प्रतिशत अंक
- लेबर रुम सहित अन्य सुविधाओं एवम पर्यावरणीय मानकों का किया जाता है आंकलन
वैशाली। राज्य स्तर पर होने वाले कायाकल्प मूल्यांकन के पीयर असेसमेंट के लिए समस्तीपुर से तीन सदस्यीय दल भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां उन्होंने लेबर रुम और वहां प्रसव सहित नवजात को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। भगवानपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रुपेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष कायाकल्प असेस्मेंट के तहत सीएचसी को 71.29 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। इस बार भी सीएचसी असेसमेंट के लिए तैयार है। पीयर असेसमेंट के पूर्व जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज ने भी असेस्मेंट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस बार तैयारी अच्छी है और उम्मीद है कि यह सीएचसी स्टेट द्वारा कायाकल्प से सर्टिफाइड हो जाए। कायाकल्प प्रमाणन मुख्य रूप से “स्वच्छ भारत अभियान” का विस्तार है, यह भारत में प्रत्येक सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधा में स्वच्छता, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं को बढ़ाने पर केंद्रित है। पीयर असेस्मेंट के मौके पर एमओआईसी डॉ रूपेश कुमार सिंह, पीरामल के पीएचओ पीयूष चंद्र, बीसीएम नवीन कुमार सिंह, बीएचएम मनोज कुमार सिंह बीएमएनई सूर्यकांत और लेबर नर्सिंग इंचार्ज अनुराधा कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
58