बिहार में पत्नी की नहीं हुई विदाई तो नाराज युवक ने उठाया एैसा कदम जिसे सुन कर हर कोई हो गया हैरान

3 Min Read

बिहार के मुंगेर में एक पति, पत्नी के विदाई नहीं होने से इस कदर नाराज हो गया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद बीच सड़क पर उसकी बाइक धू-धू कर जल गई. बताया जा रहा है कि जिले के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के धौरी पंचायत क्षेत्र में एक युवक मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए ससुराल पहुंचा था. ससुराल वालों ने युवक की पत्नी को विदा करने से मना कर दिया. जिसके बाद नाराज युवक ने सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ी करके उसे आग के हवाले कर दिया. युवक बाइक को जब आग लगा रहा था तब वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने उसे ऐसा करने से नहीं रोका. बाइक जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल युवक अपने पत्नी को विदाई कराने धौरी पंचायत आया हुआ था. ससुराल वालों ने कहा कि दो दिन बाद अपनी बेटी की विदाई कराएंगे. युवक ने उस दिन ही विदाई की जिद करने लगा इसके बाद भी लड़की के घरवाले इसके लिए राजी नहीं हुए. तब युवक वहां से गुस्से में निकल गया और धौरी गांव से थोड़ी दूर आगे बढ़कर एक पुल के पास बाइक खड़ी कर दी और उसमें आग लगा दिया. बताया जा रहा है कि बाइक युवक को उसके ससुराल वालों ने दहेज में दी थी.

इससे पहले बिहार के भागलपुर में पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज दामाद ने सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया था. वह बीच सड़क पर सास के पैर पकड़कर अपनी पत्नी और बच्चों को ससुराल भेजने की गुहार लगा रहा था. हद तो तब हो गई जब सास ने बेटी को विदा कराने से मना किया तो दामाद ने कहा कि बेटी को नहीं भेजेंगे तो आप ही साथ चलें. इधर सास ने दामाद पर दहेज के लिए बेटी के साथ मारपीट का आरोप लगाया. सास ने कहा कि दामाद पंकज दहेज के लिए बेटी से मारपीट करता है. घर से निकाल देता है और कहता है कि दहेज लेकर आओ तब घर में रखेंगे. इसके साथ ही उस शराब पीने की भी बुरी लत है. पति से परेशान होकर मेरी बेटी मायके में रहती है.

40
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *