लिफ्ट को जितना सुविधाजनक माना जाता है, ये उससे कहीं ज्यादा खतरनाक भी है. लिफ्ट में आए दिन होने वाले हादसों में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है. ताजा मामला गुजरात के अहमदाबाद का है. अहमदाबाद के शाहीबाग के वसंत विहार फ्लैट में लिफ्ट में फंसने से 6 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चा लिफ्ट में ऐसे फंसा कि शव ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर के बीच लटक गया. हालांकि, लिफ्ट में ही बच्चे का सिर कट गया. कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका.
दरअसल, शाहीबाग के वसंत विहार फ्लैट में हुआ यह हादसा दिवाली वाले दिन का है. वसंत विहार सोसायटी में स्थित सी ब्लॉक में 6 साल का बच्चा आर्य कोठारी खेल रहा था. खेलते-खेलते वह अचानक ग्राउंड फ्लोर की लिफ्ट में चला गया. आर्य कोठारी के लिफ्ट में घुसते ही लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया और वह लिफ्ट और फ्लोर के बीच जा फंसा, जिससे उसका सिर लिफ्ट के दरवाजे में फंस गया.
जानकारी होने पर पहुंचे सोसायटी के लोगों ने हादसे की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से बच्चे के शव को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चा का सिर पूरी तरह से कुचल गया था. लिफ्ट में फंसने के बाद ही उसकी मौत हो गई थी. दिवाली के मौके पर यह हादसा होने से परिवार में शोक का माहौल है. साथ ही पूरे वसंत विहार सोसाइटी में मातम पसरा हुआ है.
बताया जा रहा है कि बच्चे को लिफ्ट से निकालने के बाद मां-बाप उसे अस्पताल ले गए थे, लेकिन वहां पर भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आर्य कोठारी के मां-बाप को इस बात का विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उनका बच्चा अब उनके बीच नहीं रहा. दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सोसाइटी के लोग भी गमगीन है. उनका कहना है कि लिफ्ट से आने-जाने से अच्छा है कि हम लोग सीढ़ियों से आएं-जाएं. न जाने कब इसमें फंसकर किसी की जान चली जाए.
38