अशोक वर्मा
केसरिया पूर्वी चंपारण : जिला विधि न्यायालय में अपनी सेवा, सादगी एवं ईमानदारी की छाप छोड़ने वाले पूर्व पी पी बीएन राय के स्वास्थ्य की जानकारी तथा चिकित्सा व्यवस्था देखने हेतु जिला बार एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र देव निजीअस्पताल मे पहुंचे ।गौरतलब है कि बी एन राय पीपी बनने के बाद भी साइकिल से ही कचहरी जाते थे। उनका जीवन बिल्कुल सादगी पूर्ण था। केसरिया के मूल निवासी बीएन राय नगर के गांधीनगर में रहकर पीपी के रूप में लंबे समय तक अपनी सेवा दिए हैं। उम्र के नवें दशक में चल रहे बीएन राय राजद महिला सेल की पूर्व जिला अध्यक्ष वीणा राय अधिवक्ता के पिता है। इधर कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। फिलहाल केसरिया के अस्पताल में इलाजरत हैं । जिला बार एसोसिएशन के महासचिव नरेन्द्र देव एडभोकेट बीमार बी. एन. राय एडभोकेट को केसरिया निजी अस्पताल में देखने के बाद शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।
31