साली के प्यार में पागल शख्स ने अपनी एएनएम पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए क बेहद डरावनी साजिश रची गई. ये चौंकाने वाला मामला जिले के कजरा थाना इलाके का अरमा गांव का है. शख्स ने अपनी पत्नी की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी जब वह रात में सो रही थी. पुलिस ने मामले में आरोपी पति राजेंद्र मंडल समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतिका की पहचान सुधा श्री के रूप में हुई है.
मामले में लखीसराय जिले के एसपी पंकज कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कजरा थाना की पुलिस को सूचना मिली कि अरमा गांव में राजेंद्र मंडल के घर पर गोली चली है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को एएनएम सुधा श्री का शव घर के बरामदे में खून से लथपथ अवस्था में मिला. जब मृतिका के पति राजेंद्र मंडल, बेटे सौरभ और साली सुमन भारती से पूछताछ की तो पूछताछ के दौरान इन लोगों से कई जानकारियां मिली. पूछताछ के क्रम में राजेंद्र मंडल और साली सुमन भारती के बीच कई सालों से चल रहे अवैध रिश्तों के बारे में भी पता चला. मृतक सुधा श्री इस बात का लगातार विरोध करती थी. सुधा श्री के विरोध की वजह से पति राजेंद्र मंडल ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची और उसकी सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी.
22